18 महीनों के बाद होगी ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले ओपनर की एंट्री! न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज दांव पर
खेल

18 महीनों के बाद होगी ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले ओपनर की एंट्री! न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज दांव पर

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेला जाएगा तीसरा टी20
सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उतरने वाली है. पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में कड़ी मेहनत करने के बाद भारत को जीत मिली थी. अब तक सीरीज कांटे की रही है और आखिरी मुकाबला जीतने वाली टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी. इस मुकाबले के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरूर करना चाहेंगे.

बुधवार 1 फरवरी को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाप अहमदाबाद में टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में खेलने उतरेगी. इस मैच में सबकी नजर कोच द्रविड़ और कप्तान हार्दिक के प्लेइंग इलेवन पर टिकी होगी. सीरीज के लगातार दो मैच में फ्लॉप हो चुके ईशान किशन और शुभमन गिल में से किसी एक का पत्ता कट सकता है. लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को मौका मिलना तय माना जा रहा है.

ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले ओपनर की वापसी

टीम इंडिया को पहले दो मुकाबले में अच्छी ओपनिंग नहीं मिल पाई है. शुभमन और ईशान की जोड़ी नाकाम रही है. पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. जुलाई 2021 में उन्होंने अपना पहला और आखिरी टी20 मैच खेला था. 18 महीने के बाद उनको वापसी करने का मौका मिल सकता है.

घरेलू मुकाबलों में इस ओपनर ने लगातार धमाकेदार पारियों को खेल चयनकर्ताओं को टीम में जगह देने पर मजबूर किया है. हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन में असम के खिलाफ पृथ्वी ने 379 रन की बेमिसाल पारी खेली थी. इसके अलावा वो बीसीसीआई की टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाया था.

Tags: India vs new zealand, Prithvi Shaw, Shubman gill

[ad_2]

Source link