[ad_1]
नई दिल्ली. ईशान किशन (Ishan Kishan) के प्रदर्शन पर सभी की नजर है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 (IND vs NZ) कल यानी 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. पहला मैच हारने के बाद भारत को दूसरे मुकाबले में अंतिम ओवर में जीत मिली थी. दोनों ही टीमें अंतिम मैच जीतकर सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेंगी. इससे पहले हुई वनडे सीरीज की बात करें, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया ने 3-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी. टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है.
युवा विकेटकीपर बैटर ईशान किशन की बात करें, तो उन्होंने बांग्लादेश में वनडे सीरीज में दोहरा शतक ठोक कर सबका ध्यान खींचा था, लेकिन वे इंटरनेशनल क्रिकेट की अंतिम 8 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले में उनके खेलने की संभावना कम है. उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम में मौका मिल सकता है. शॉ ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. खराब प्रदर्शन के कारण ईशान किशन के 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलने पर संशय है. केएस भरत ने रणजी में अच्छा प्रदर्शन करके टीम मैनेजमेंट पर दबाव बना दिया है.
5 मैच में दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे
ईशान किशन की अंतिम 8 इंटरनेशनल पारियों की बात करें, तो वे 5 में दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मैच में उन्हें मौका मिला. इस दौरान ईशान किशन ने 37, 2 और एक रन की पारी खेली. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वे तीनों वनडे मैच में उतरे. ईशान ने 5, नाबाद 8 और 17 रन बनाए. वहीं कीवी टीम के खिलाफ पहले 2 टी20 की बात करें, तो यहां भी ईशान किशन उम्मीद के मुतािबक प्रदर्शन नहीं कर सके. ईशान ने 4 और 19 रन बनाए.
इंजेक्शन लेकर टीम को बचाया, फिर भी रोहित शर्मा ने नहीं दिया साथ, अब साथी खिलाड़ी ने तोड़ा हाथ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज जीतनी होगी. 29 साल के विकेटकीपर बैटर केएस भरत की बात करें, तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 3 में से 2 मैच में अर्धशतक ठोका. इसके अलावा बांग्लादेश-ए के खिलाफ भी 77 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 शतक के अलावा 27 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. 308 रन बेस्ट स्कोर है. ऐसे में उन्हें पहले टेस्ट के लिए ईशान किशन पर तरजीह मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Ishan kishan, Ks bharat, New Zealand, Team india
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 18:37 IST
[ad_2]
Source link