[ad_1]
बांका31 मिनट पहले
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
बांका में दो तेज रफ्तार ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में आधे यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गया।सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना मंगलवार संध्या 4:30 मिनट की है। जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरको पेट्रोल पंप के समीप दो आमने-सामने टोटो वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक ऑटो ने अनियंत्रित होकर पलटी मार दी, जिसमें दोनों ऑटो वाहन के आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गया।देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई।इसके बाद आनन-फानन में सभी को अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर पंकज कुमार द्वारा सभी का उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना होते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए दोनों ऑटो वाहन को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने ऑटो को किया जब्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार में ऑटो रहने के कारण संतुलन बिगड़ने के बाद सामने से आ रही एक ऑटो ने टक्कर मार दिया। जिसके बाद दोनों ऑटो पर बैठे आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों ऑटो वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस के अभी रक्षा में रखा गया है।
[ad_2]
Source link