India vs Australia Test Series : अश्विन के साथ इस स्पिनर को खिलाओ, कंगारुओं को रुला देगा…पूर्व सेलेक्‍टर का दावा
खेल

India vs Australia Test Series : अश्विन के साथ इस स्पिनर को खिलाओ, कंगारुओं को रुला देगा…पूर्व सेलेक्‍टर का दावा

[ad_1]

हाइलाइट्स

2 टेस्‍ट मैच के लिए बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का ऐलान
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में होगा पहला टेस्‍ट

नई दिल्‍ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज शुरू होने होने में चंद दिन बाकी हैं. टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्‍टर और बाएं हाथ के स्पिनर रहे सुनील जोशी का कहना है कि कुलदीप यादव की फॉर्म को देखते हुए उन्‍हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए. जोशी ने कहा, मैं पूर्व क्रिकेटर की हैसियत से उसे बारीकी से देखता हूं. वह बैटर को अलग-अलग तरीकों से आउट कर रहा है. कुलदीप के सामने खिलाड़ी स्लिप में, मिड ऑफ, मिड ऑन पर कैच आउट हो रहे हैं. वह बैटर को क्रीज से बाहर निकाल कर स्‍टंप भी करा रहा है.

सुनील जोशी ने कहा, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अश्विन हमारा पहला ऑप्‍शन हैं और रविंद्र जडेजा उपलब्‍ध नहीं होते हैं तो कुलदीप और अक्षर में किसी एक को मौका मिलना चाहिए. अगर जडेजा फ‍िट हैं और टीम 3 स्पिनर के साथ मैदान में उतर रही है तो कुलदीप को इसमें होना चाहिए.

” isDesktop=”true” id=”5307137″ >

ईएसपीएनक्रिकइन्‍फो के शो में पूर्व सेलेक्‍टर ने कहा, वेन्‍यू को मत देखिए. हमारे स्पिनर क्‍या करेंगे, उसकी भी फ‍िक्र न करें. गौर इस बात पर करिए कि कुलदीप ने विकेट किस तरह लिए हैं. अगर हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना है तो कुलदीप का उसमें अहम रोल होगा. उसकी लाइन और लेंथ में निरंतरता है.

India vs Australia Test Series : माने नहीं कंगारू, कर दी गंदी बात, कहा…भरोसे का कत्‍ल करने जैसा है यह

लैबुशेन ने भारत के लिए कसी कमर, बैग में भरकर ला रहे खास सामान, टेस्‍ट सीरीज में कोहराम मचाने की है तैयारी

कमबैक के बाद किया जोरदार प्रदर्शन

चाइनमैन बॉलर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप ने अपने कमबैक के बाद बेहतरीन बॉलिंग की है. हालांकि, बीच-बीच में उन्‍हें बेंच पर भी बैठना पड़ा, लेकिन जब भी मौका मिला उन्‍होंने अपना हुनर दिखाया. रेड बॉल के साथ ही व्‍हाइट बॉल फॉर्मेट में भी वह लगातार विकेट निकाल रहे हैं.

Tags: India vs Australia, Kuldeep Yadav, R ashwin

[ad_2]

Source link