SA20 League: डिकॉक पर भारी धोनी का साथी, 8 चौके और 5 छक्‍के ठोक दिला दी माही की याद, देखें VIDEO
खेल

SA20 League: डिकॉक पर भारी धोनी का साथी, 8 चौके और 5 छक्‍के ठोक दिला दी माही की याद, देखें VIDEO

[ad_1]

हाइलाइट्स

सुपर किंग्‍स ने डरबन सुपर जायंट्स को हराया
डोनोवन फरेरा ने 40 गेंद में बना दिए 82 रन

नई दिल्‍ली.आईपीएल (IPL 2023) से पहले साउथ अफ्रीका (SA20 League) के मैदानों में धूमधड़ाका शुरू हो चुका है. साउथ अफ्रीका 20 के पहले मैच में मुंबई की फ्रेंचाइजी एमआई केपटाउन (MI Cape Town) ने पार्ल रायल्‍स (Paarl Royals) को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया. बुधवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की ही अन्य फ्रेंचाइजी जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में जोहानिसबर्ग ने डरबन को 16 रन से शिकस्‍त दी.

जोहानिसबर्ग की जीत में 24 साल के डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira)  की अहम भूमिका रही, जिन्‍होंने धोनी के अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग कर डरबन के गेंदबाजों का धागा खोल दिया. फरेरा साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी हैं. वह विकेटकीपिंग भी करते हैं. हालांकि, इस मैच में उन्‍होंने बॉलिंग में हाथ आजमाते हुए एक अहम विकेट हासिल किया.

Tags: Chennai super kings, Cricket South Africa, Faf du Plessis, Lucknow Super Giants, Ms dhoni, Quinton de Kock



[ad_2]

Source link