[ad_1]
हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में तीसरा टी20 खेला जा रहा
टीम इंडिया ने नागपुर टी20 जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS 3rd T20) के बीच हैदराबाद में 3 टी20 की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. नागपुर में हुआ पिछला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीता था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली टी20 में भारत को हराया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है. ऋषभ पंत के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है.
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हैदराबाद में वापस आकर और इतने दर्शकों के बीच खेलना अच्छा है. हम मैच जीतते रहना चाहते हैं, खेल के इस प्रारूप में जीत की लय बनाए रखना सबसे जरूरी होता है, इसलिए हमारे लिए (नागपुर में) अच्छी जीत थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, वे एक अलग तरह की चुनौती लेकर आते हैं. अगर हमें सफलता प्राप्त करनी है तो हमें बेसिक्स ठीक रखना होगा. पिछली जीत ने हमें आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की और मुझे उम्मीद है कि आज हर कोई आगे बढ़ेगा. टीम में एक बदलाव हुआ है. ऋषभ पंत के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार टीम में लौटे हैं.’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, ‘हम भी अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करते. विकेट अच्छा नजर आ राह है. हम हमेशा से ही अच्छी टीम के खिलाफ बेहतर करना चाहते हैं. उस लिहाज, से हमारे लिए यह मैच काफी अहम है. भारत में दर्शक हमेशा अद्भुत रहे हैं, फिर चाहें आप कहीं भी खेलें. हमारी टीम में एक बदलाव है. सीन एबॉट की जगह जोश इंग्लिस आए हैं.’
यह भी पढ़ें:VIDEO: पिछड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी ने की दमदार वापसी… 19वीं बार जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
भारत का प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-XI: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनिएल सेम्स, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aaron Finch, Bhuvneshwar kumar, India vs Australia, Rishabh Pant, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 18:40 IST
[ad_2]
Source link