Asia Cup 2022: बुमराह-शमी की अब नहीं खलेगी कमी? भुवनेश्वर ही कर देंगे विपक्षी टीम को बेहाल
खेल

Asia Cup 2022: बुमराह-शमी की अब नहीं खलेगी कमी? भुवनेश्वर ही कर देंगे विपक्षी टीम को बेहाल

[ad_1]

हाइलाइट्स

भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 4 विकेट लिए
उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की कमी नहीं खलने दी

नई दिल्ली. 10 महीने पहले टी20 विश्व कप में भारतीय गेंदबाज एक विकेट के लिए तरसे थे, लेकिन एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी 10 बल्लेबाजों को साफ कर दिया. बड़ी बात यह रही कि पाकिस्तान के सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. यह पहला मौका था, जब किसी टी20 मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए. इससे ठीक पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे. यानी भारतीय तेज गेंदबाज हों या स्पिनर दोनों ही विपक्षी टीम को गंभीर घाव दे रहे हैं. स्पिन गेंदबाजों की फिर कभी बात. आज पाकिस्तान के खिलाफ एक गेंदबाज के प्रदर्शन की बात करेंगे, वो हैं भुवनेश्वर कुमार. उन्होंने वो काम कर दिखाया, जिसे पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी भी नहीं कर पाई थी.

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में हुए टी20 विश्व कप के मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी खेले थे. लेकिन, शमी ने 3.5 ओवर में 43 और बुमराह ने 3 ओवर में 22 रन दिए थे. लेकिन, दोनों ही विकेट लेने में नाकाम रहे. पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को शिकस्त दी थी. लेकिन, 10 महीने में ही खेल बदल गया. भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में भारत के युवा तेज गेंदबाजों ने ही पाकिस्तान का दम निकाल दिया. भुवनेश्वर ने मैच में 4, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिया. बचे हुए तीन विकेट पंड्या की झोली में गए.

भुवनेश्वर ने शमी-बुमराह की कमी नहीं खलने दी
इस मैच से पहले, हर जगह यह बात हो रही थी कि आखिर भारत कैसे बुमराह और मोहम्मद शमी की भरपाई करेगा? इसमें कोई शक नहीं कि बुमराह और शमी, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नई गेंद से सबसे खतरनाक जोड़ी है. लेकिन, इन दोनों की कमी भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अगर नहीं खली, तो उसकी सबसे बड़ी वजह भुवनेश्वर कुमार हैं. उन्होंने टीम के मुख्य गेंदबाज की भूमिका अच्छे से निभाई.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जितने भी तेज गेंदबाज खेले, उनमें से कोई भी ऐसा नहीं था, जिसकी रफ्तार बुमराह से ज्यादा या जो शमी से ज्यादा धारदार था. लेकिन, यह जिस प्लान के साथ मैच में उतरे, उसे लागू करने में बिल्कुल कामयाब रहे.

पहले स्पैल में इकलौती शॉर्ट गेंद से किया बाबर का शिकार
आखिर कैसे भुवनेश्वर ने यह कमाल किया? यह समझने की कोशिश करते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार की शॉर्ट बॉल को अधिकतर बल्लेबाज हल्के में लेते हैं, क्योंकि उनकी बाउंसर बुमराह या शमी जैसी खतरनाक नहीं होती. बल्लेबाज भी यह मानकर चलते हैं कि भुवनेश्वर कम से कम नई गेंद से शॉर्ट पिच गेंद कम ही फेंकेंगे, क्योंकि उनका सबसे बड़ा हथियार स्विंग होती गेंद है और इसी से वो विकेट हासिल करते हैं. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शॉर्ट गेंद को ही अपना हथियार बनाया. ऐसे नहीं है कि भुवनेश्वर ने इसका ज्यादा इस्तेमाल किया.

जिस मैदान से स्ट्रेचर पर लेटकर गए थे बाहर, उसी पर रचा इतिहास; पंड्या ने बयां अपना दर्द

भुवनेश्वर कम्प्लीट टी20 गेंदबाज हैं
अपने पहले स्पैल में उन्होंने सिर्फ एक गेंद ही शॉर्ट फेंकी और उस पर बाबर आजम का विकेट हासिल कर लिया. यह बताता है कि भुवनेश्वर अब कम्प्लीट टी20 गेंदबाज हो चुके हैं. वो यॉर्कर, कटर, स्लोअर बॉल, नकल बॉल फेंकने के साथ गेंद को जब चाहें अंदर और बाहर की तरफ स्विंग करा सकते हैं. इतना ही नहीं, उन्हें यह भी पता है कि कब और किस विकेट पर सीम पोजीशन बदलकर गेंदबाजी करना है.

‘बाबर आजम के आउट होने पर हमने नहीं सोचा कि आधी पाक टीम लौट गई…’ भुवनेश्वर ने बताया अपना गेम प्लान

वेरिएशन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते
किसी गेंदबाज के पास इतनी वेरिएशन होने के बाद उसके कन्फ्यूज होने का खतरा रहता है. लेकिन, भुवनेश्वर ज्यादा वेरिएशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उनके पास खेल की गहरी समझ है. उन्हें पता है कि मैच में कब और कैसी परिस्थिति में किस गेंद या वेरिएशन का इस्तेमाल करना है? इसी वजह से बीते कुछ महीनों से वो टी20 क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और अकेले दम पर भारत को मैच जिता रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने इस साल खेले 17 टी20 में कुल 23 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है.

Tags: Asia cup, Bhuvneshwar kumar, Hardik Pandya, India Vs Pakistan, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami

[ad_2]

Source link