बिहार

रामनवमी के दिन नहीं निकलेगा जुलूस: आदेश का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भागलपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
खरीक में शांति समिति की बैठक में करते बीडीओ, सीओ और थानेदार। - Dainik Bhaskar

खरीक में शांति समिति की बैठक में करते बीडीओ, सीओ और थानेदार।

  • रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा को लेकर खरीक और अकबरनगर में हुई शांति समिति की बैठक

रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा और रमजान को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बुनकर भवन में शांति समिति की बैठक बीडीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई। संचालन थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने किया। बैठक में बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रामनवमी के दिन जुलूस नहीं निकलेगा। मंदिरों में सिर्फ पुजारी ही पूजा करेंगे।

किसी भी धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं का जाने पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मेले का आयोजन भी नहीं होगा। वहीं थानेदार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। मौके पर सीओ निशांत कुमार, प्रमुख झारी यादव, नदी थानाध्यक्ष सतीशचंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का लिया संकल्प
अकबरनगर में भी मंगलवार को थाना प्रभारी शंभु कुमार पासवान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें रामनवमी व चैैती दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार घर पर ही मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार कहीं भी जुलूस नहीं निकलेगा। साथ ही थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि पर्व में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मौके पर प्रो. डॉ भगवान यादव, कपिलदेव पासवान, विनोद गुप्ता, अशोक साह, जफर आलम, सतीश कुमार झा उर्फ कन्हैया झा, बादल यादव, राजकिशोर यादव आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link