बिहार

अररिया में कार पलटी, 1 छात्र की मौत: लॉ की परीक्षा देकर कटिहार लौट रहे थे छात्र, बिजली के खंभे से टकराकर गड्ढे में पलटी कार, 3 घायल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • Araria
  • Bihar News; One Student Died Due To Car Overturning In Araria, 4 Students Were Returning To Katihar After Taking The Law Examination, 3 Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अररिया8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़। - Dainik Bhaskar

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

  • घटना रानीगंंज-सरसी हाइवे पर YNP कॉलेज के पास हुई
  • मरने वाला छात्र प. बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला था

अररिया में कार पलटने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रानीगंंज-सरसी हाइवे पर YNP कॉलेज के पास हुई। शनिवार देर कार सवार 4 छात्र लॉ की परीक्षा देकर कटिहार लौट रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर हाइवे किनारे गड्ढे में पलट गई। इसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार हादसे में एक छात्र की मौत हुई है। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी रोहित कुमार (32) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में कटिहार के आशीष कुमार (28), बंगाल के मोहम्मद फैसल (29) और मोहम्मद परवेज (30) शामिल हैं।

घायलों के अनुसार वे सभी कटिहार से रानीगंज के कलावति डिग्री महाविद्यालय में लॉ की परीक्षा देने आये थे। परीक्षा समाप्त होने पर सभी परीक्षार्थी कार ( BR 11 U 0018) से कटिहार जा रहे थे। इसी बीच YNP कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक को देखकर कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद कार हाइवे किनारे गड्‌ढ़े में पलटती चली गयी। हादसा इतना भीषण था कि रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link